honor launched honor play 50 plus today with 12gb ram and 6000mah battery know price and specs details । Honor ने लॉन्च कर दिया एक और जबरदस्त फोन, बजट सेगमेंट में अब मचेगा तहलका

52 views

Honor, Honor Play 50 Plus, Honor Play 50 Plus price, Honor Play 50 Plus specs- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
हॉनर ने इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कम दाम में दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।

Smartphones launch in india: टेक ब्रैंड Honor ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी  ने आज मार्केट में Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है जो कि बजट सेगमेंट यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने कम दाम में ग्राहकों को स्टाइलिश और फीचर रिच स्मार्टफोन देने की कोशिश की है। Honor Play 50 Plus में हॉनर ने 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है। 

Honor ने अभी Honor Play 50 Plus को चीन के मार्केट में पेश किया है। कंपनी इसे भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालाकि कंपनी ने भारत में एंट्री करने के लिए हाल ही Honor 90 को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लॉन्च किया था तो उम्मीद है कि इसे बजट सेगमेंट लॉन्च किया जा सकता है। 

अगर Honor Play 50 Plus को कंपनी भारत में लॉन्च  करती है तो बजट सेगमेंट में एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हॉनर ने इसमें डुअल कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है जिससे आप इसे एक बार फुल चार्ज करके अपने पूरे दिन का काम चला सकते हैं। 

 Honor Play 50 Plus की कीमत

Honor Play 50 Plus को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला और बेस वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 16,268 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि वहीं लोवर वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। 

Honor Play 50 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Honor Play 50 Plus में 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। 
  2. डिस्प्ले को कंपनी ने पंच होल डिजाइन के साथ पेश किया है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है। 
  3. Honor Play 50 Plus आउट ऑफ द बॉक्स मैजिक ओएस 7.2 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। 
  4. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. इसे पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 
  6. Honor Play 50 Plus में यूजर्स को 12GB तक की रैम 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Emergency Alert Message: आखिर आज बार-बार क्यों आ रहा है अलर्ट मैसेज, जाने इसका मतलब

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/honor-launched-honor-play-50-plus-today-with-12gb-ram-and-6000mah-battery-know-price-and-specs-details-2023-10-10-993648

Related Posts

Leave a Comment