Honor 90 5G launched in India with 200MP camera 512GB Storage options check price offers specs । Honor 90 भारत में हुआ लॉन्च, 200MP का रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा आपको बना देगा दीवाना

33 views

Honor, Tech news, Honor 90 5G launched, Honor 90 5G launch live, Honor 90 5G price in India,- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ऑनर के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं।

Honor 90 5G Smartphone Launched: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने आखिरकार लंबे समय बाद भारत में वापसी कर ली है। कंपनी ने अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Honor 90 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। ऑनर ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। Honor  ने Honor 90 स्मार्टफोन को तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। 

अगर आप प्रीमियम लुक से साथ प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Honor 90 5G स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। अगर आप फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं तो आपको यह फोन काफी पसंद आने वाला है। कंपनी ने Honor 90 में जबरदस्त कैमरा फीचर्स दिए हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 200  मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 

Honor 90 5G की कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

ऑनर ने Honor 90 5G स्मार्टफोन के वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम र 256GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि इसका अपर वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। 8GB रैम  वाला वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 27,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि 12GB रैम वाला वेरिएंट लेने के लिए आपको 29,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें कि कंपनी के मुताबिक यह प्राइस अर्ली बर्ड सेल के लिए है जबकि बाद में आपको इसके दोनो वेरिएंट की क्रमश: 37,999 रुपये और 39,999 रुपये हो जाएगी। 

Honor 90 5G की पहली सेल 18 सितंबर से शुरू होगी। अगर आप इस स्मार्टफोन को ICICI और SBI कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और रिलायंस स्टोर से खरीद सकते हैं। 

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Honor 90 5G स्मार्टफोन आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  2. डिस्प्ले एमोलेड पैनल के साथ आएगा और इसमें यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा। 
  3. honor 90 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। 
  4. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 12GB रैम का सपोर्ट दिया गया है।
  5. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 256GB और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  6. Honor 90 5G स्मार्टफोन की रैम को टर्बो फीचर के जरिए 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
  7. इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 
  8. Honor 90 5G को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटीर दी गई है। इसमें 66 W की फार्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर आया इंस्टाग्राम जैसा ‘चैनल’ फीचर, अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से जुड़ने का आसान मौका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/honor-90-5g-launched-in-india-with-200mp-camera-512gb-storage-options-check-price-offers-specs-and-availability-here-2023-09-14-988265

Related Posts

Leave a Comment