गूगल ने इस बार पिक्सल 8 सीरीज को नए कलर्स और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
Google Pixel 8 serise launch updates: अगर आप गूगल के फैंस हैं और कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। गूगल ने अपनी मोस्ट अवेटेड Pixel 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने आज अपने Made By Google गूगल इवेंट में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 यूजर्स के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बार पिक्सल सीरीज में कई एडवांस फीचर्स भी दिए हैं। स्मार्टफोन के साथ Pixel Watch 2 को भी लॉन्च किया है। गूगल पिक्सल के लॉन्च इवेंट की ताजा जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें…
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/google-pixel-8-pixel-8-pro-launch-event-made-by-google-live-updates-know-price-features-and-more-992478