Flipkart Diwali sale offer can buy 43-inch 4k smart tv at lowest price check best deals । 43 से 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी के दाम में भारी गिरावट, सस्ते दाम में घर को थिएटर बनाने का शानदार मौका

103 views

Smart TV Offer, Flipkart Smart tv Offer, Discount on Smart TV, 43 inch smart tv deal at flipkart, fl- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
बिग साइज के स्मार्ट टीवी के दाम में आई गिरावट।

Smart TV discount Offers: फेस्टिव सीजन में बड़ी स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में स्मार्ट टीवी पर ऑफर्स की बरसात हो गई है। आप 65 इंच तक के स्मार्ट टीवी बेहद सस्ते दाम में खरीद कर घर पर ही इस फेस्टिव सीजन में थिएटर का मजा ले सकते हैं। हम आपको  4k स्मार्ट टीवी मॉडल पर मिल रही शानदार डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

आपको याद दिला दें कि फ्लिपकार्ट में Big Diwali Sale की शुरुआत 2 नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह सेल 11 नवंबर तक चलेगी। ऐसे में आप फ्लिपकार्ट से अपने फेवरेट ब्रैंड का स्मार्ट टीवी बेहद सस्ते दाम में खऱीद सकते हैं। 

iFFALCON by TCL U62 108 cm (43 inch) Ultra HD Offer

इस 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 49,990 रुपये हैं लेकिन सेल ऑफर में अभी इस पर 63 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप अभी इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर आप 1500 रुपये की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में आपको इस प्राइस सेगमेंट में 4K डिस्प्ले के साथ डॉल्बी आडियो का फीचर मिलता है। 

SAMSUNG Crystal 4K iSmart Series 108 cm (43 inch) Offer

अगर आप सैमसंग की बिग स्क्रीन की टीवी लेना चाहते हैं तो आप इस मॉडल की तरफ जा सकते हैं। सैमसंग ने इसे 2023 में लॉन्च किया है। वैसे तो इसकी कीमत 52,900 रुपये हैं लेकिन बिग दिवाली सेल में आप इस 4K प्रीमियम स्मार्ट टीवी को 46 प्रतिशत की छूट के साथ सिर्फ 28,490 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI कार्ड से खरीदारी करने पर आप 1500 रुपये और बचा सकते हैं। 

Thomson 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Offer

फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में थॉमसन स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार ऑफर दे रहा है। आप इस 50 इंच की अल्ट्रा एचडी टीवी को बेहद सस्ते दाम में अभी खरीद सकते हैं। इस 4K टीवी की कीमत 41, 999 रुपये है लेकिन अभी आप इसे 45 प्रतिशत छूट के साथ सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स का लाभ उठाकर आप 1500 रुपये की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। 

Mi X Series 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV Offer

अगर आप शाओमी की फैंस है तो आप कंपनी अपने फैंस के लिए स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। Mi X Series 108 cm मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 42,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है। डिस्काउंट ऑफर में आप इस 43 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 25,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/flipkart-diwali-sale-offer-can-buy-43-inch-4k-smart-tv-at-lowest-price-check-best-deals-2023-11-03-998956

Related Posts

Leave a Comment