first fully foldable smartphone Tecno Phantom V Fold has launched in India know feature and price । भारत का पहला फुल फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

156 views

Tecno Phantom V Fold feature and price detail - India TV Hindi

Image Source : AMAZON
भारत के पहले फुल फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत आपने जानी क्या, जानिए यहां

Tecno Phantom V Fold: स्मार्टफोन के बाजार में इस समय काफी तेजी है, जहां इन दिनों एक बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं। दूसरी ओर टेक्नो भी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान अपने दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के जरिये बनाये रहता है, जहां टेक्नो ने हाल में ही अपना नया स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold पेश किया है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन भारत का पहला फुल फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसके फीचर्स के बारे में आज हम आपको अहम जानकारी देने वाले हैं।

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन में कैमरा

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जहां आप अगर इस स्मार्टफोन को फोल्ड करेंगे तो आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिखाई देगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। 

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन डिस्प्ले और प्रोसेसर

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन फोल्डेबल होने के कारण दो डिस्प्ले के साथ नजर आता है, जहां इसमें 7.68 इंच की मेन स्क्रीन डिस्प्ले जोकि LTPO एमोलेड है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बाहरी डिस्प्ले 6.42 इंच की HD प्लस एमोलेड है। बात करें इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की तो इसमें माली G710 GPU का प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड आधारित सिस्टम 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन की कीमतें

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन के दो वैरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं, जहां इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 89,999 रुपये है। इसके साथ ही इसके दूसरे वैरियंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गयी है। इन दोनों वैरियंट को आप टेक्नो की ऑफिशियल साइट या ई-कॉमर्स साइट के जरिये ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। 

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन के फीचर्स

बात करें Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की तो यह स्मार्टफोन 5G SA/NSA, डुअल 4G Volte, ब्लूटूथ और वाईफाई की कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। बात करें इस स्मार्टफोन में बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की बैटरी 45 W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

https://www.indiatv.in/tech/reviews-and-compare/first-fully-foldable-smartphone-tecno-phantom-v-fold-has-launched-in-india-know-feature-and-price-2023-04-13-951460

Related Posts

Leave a Comment