Emoji Kitchen now available on Google Search Know here How to Use it new cool feature । Google Search में आया ‘इमोजी किचन’ फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

45 views

Google Emoji Kitchen, Custom Emoji Stickers, Gboard Feature, Google Search Integration,- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल के इस फीचर से यूजर्स तरह तरह के नए इमोजी क्रिएट कर सकते हैं।

गूगल ने कुछ साल पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए इमोजी किचन का फीचर रिलीज किया था। यह फीचर Gboard पर पेश किया गया था। इसकी मदद से यूजर्स नए नए इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। चैंटिग में यूजर्स के लिए यह एक नया एक्सपीरियंस था। गूगल ने अब इस फीचर का दायरा बढ़ा दिया है। अब गूगल ने गूगल सर्च में भी इमोजी किचन को जोड़ दिया है। 

गूगल समय समय पर अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए नए अपडेट्स लाता रहता है। अब कंपनी ने पुराने फीचर का दायरा बढ़ा दिया है। अब गूगल सर्च में भी आप इमोजी किचन का फायदा उठा सकते हैं। नया अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए है। 

आपको बता दें कि इमोजी किचन की मदद से आप नए नए इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। आप किसी भी दो इमोजी के मिलाकर एक नया इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसे कैसे उपयोग करना है…

Step 1- Google पर ‘इमोजी किचन’ टाइप करके सर्च करें।

Step 2-  इमोजी के साथ गेट कुकिंग का बॉक्स मिलेगा, इस पर टैप करें।

Step 3- अब आप नया इमोजी क्रिएट करने के लिए किन्ही दो इमोजी का चुनाव कर सकते हैं। 

Step 4- उदाहरण के लिए अगर आप तरबूज खाते पांडा का इमोजी क्रिएट करना चाहते हैं तो आप पांडा प्लस तरबूज का इमोजी चुनें।

Step 5- अब आप नए इमोजी को कॉपी करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 15, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/emoji-kitchen-now-available-on-google-search-know-here-how-to-use-it-new-cool-feature-2023-09-14-988237

Related Posts

Leave a Comment