Does a fan on low speed use less electricity । क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने से कम बिजली खर्च होती है? यहां जानें सच्चाई

120 views

Does a fan on low speed use less electricity- India TV Hindi

Image Source : CANVA
पंखे की Speed कम करने से Electricity Bill आएगा कम?

Does a fan on low speed use less electricity: गर्मी में हर किसी के घर में पंखा चलता है। पंखे की हवा आपको गर्मी और पसीने से राहत दिलाने में प्रभावी होता है। कई लोग पंखा धीमी गति में चलाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से बिजली बिल कम आएगा। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने से आपका बिल कम आएगा या फिर 5 नंबर पर चलाने से ज्यादा बिल आता है। आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या है लॉजिक-

रेगुलेटर पर निर्भर करता है बिल

मालूम हो कि पंखे का पावर उसकी स्पीड पर निर्भर करता है। साथ ही पंखे की स्पीड रेगुलेटर पर निर्भर करती है। रेगुलेटर जिस हिसाब से कार्य करता है, उसी के हिसाब से आपका बिजली बिल आता है। हालांकि, आपको मार्केट में कई ऐसे रेगुलेटर मिल जाएगा, जिसका बिजली की खपत पर किसी तरह का असर नहीं होता है। इससे सिर्फ पंखे की स्पीड कंट्रोल होती है। ऐसे में पंखे की स्पीड से ज्यादा आपके रेगुलेटर पर निर्भर करती है कि आपका बिजली बिल अधिक आएगा या फिर कम।

कई रेगुलेटर ऐसे होते हैं, जो वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल कर सकता है। वहीं, कुछ ऐसे रेगुलेटर होते हैं, जिसका अगर स्पीड कम हो तो इसका बिजली बिल से कोई लेना-देना नहीं होता है। कुछ ऐसे रेगुलेटर होते हैं, जिसका वोल्टेड कम होने पर भी बिजली बिल की बचत नहीं होती है। क्योंकि इस तरह का रेगुलेटर रेसिस्टर की तरह कार्य करता है। इससे पंखे के अंदर पूरी बिजली जाती है, लेकिन स्पीड कम गो जाता है। इससे भले ही आप कम स्पीड पर पंखा चलाएं, लेकिन बिजली बिल फिर भी अधिक आएगा। 

क्या Electronic Regulators बिजली बचत होती है?

आज के समय में कई लोग Electronic Regulators का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे आप काफी हद तक बिजली बचा सकते हैं। दरअसल, Electronic Regulators के इस्तेमाल से आप पंखे की स्पीड को कम करते हैं, जो स्पीड के साथ-साथ बिजली की खपत भी कम होने लगती है। ऐसे में आज के समय में आपके लिए Electronic Regulators ही अधिक सही होता है।

https://www.indiatv.in/tech/tips-and-tricks/does-a-fan-on-low-speed-use-less-electricity-2023-04-12-951041

Related Posts

Leave a Comment