ChatGPT and Bard now a new Indian AI chatbot has entered in this market know its specialty | ChatGPT और Bard के बाद अब एक भारतीय AI चैटबॉट की एंट्री, जानिए खासियत?

204 views

ChatGPT and Bard AI- India TV Hindi

Image Source : FILE
ChatGPT and Bard AI

ChatGPT and Bard AI: इस समय दुनियाभर के बड़े से बड़े एक्सपर्ट AI के बढ़ते प्रभाव को लेकर परेशान हैं। इसका एक कारण आम इंसान द्वारा किए जा रहे काम को आसानी से और बेहद ही कम समय में AI द्वारा संपन्न करना भी है। बता दें कि AI की दुनिया में ChatGPT के आने के बाद से काफी बदलाव देखने को मिला है। इसको टक्कर देने के लिए गूगल ने Bard नाम से एक अपना AI टूल लॉन्च किया है, जिसे लोग यूज करना भी शुरू कर दिए हैं। इसी बीच भारत से भी एक नए AI के तौर पर Chatsonic की एंट्री हो गई है। इसने हाल ही में अपना एक नया वर्जन भी मार्केट में पेश किया है। कंपनी राइटसोनिक (Writesonic) ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई (AI) आधारित नया प्रोडक्ट बॉटसोनिक (Botsonic) लॉन्च किया है। यह देश का पहला ChatGPT आधारित नो-कोड चैटबॉट बिल्डर है। Botsonic AI चैटबॉट बिल्डर GPT-4 तकनीक से लैस है। इसकी मदद से उद्योगों का काम पहले के मुकाबले कम समय में निपटाया जा सकेगा।

Botsonic बचाएगा 80% समय

Botsonic उद्योगों के काम करने के तौर-तरीकों को बदलने के लिए तैयार है। दावा है कि इस चैटजीपीटी की मदद से कस्टमर सपोर्ट और डिजिटल माध्यम से होने वाला कामकाज बेहद आसान हो जाएगा। किसी इंडस्ट्री में रोजाना की जाने वाली पूछताछ संबंधी कामकाज को हैंडल में जितना समय खर्च होता है इसके इस्तेमाल से 80 फीसदी समय को बचाया जा सकता है। ChatGPT आधारित राइटसोनिक का यह चैटबॉट बिल्डर इंडस्ट्री के किसी भी काम को महज 2 मिनट के भीतर बड़े आसानी से कर सकेगा।

Chatsonic  Writesonic

Image Source : INDIA TV

Chatsonic की एंट्री

 

Botsonic इंडस्ट्री से जुड़े कई काम को कर देगा आसान

Botsonic को लेकर राइटसोनिकॉ का दावा है कि यह कस्टमर को बेहतर एक्सीपीरियंस देगा। देश का पहला ChatGPT आधारित चैटबॉट बिल्डर Botsonic काफी सक्षम है और इसके पास कमाल का इंटेलिजेंस है। तेजी से बदल रहे डिजिटल कामकाज के तौर-तरीके के दौर में लगातार ग्राहकों से संपर्क बनाए रखने और उन्हें बेहतर सपोर्ट सर्विस देने के लिए यह एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभरेगा। GPT-4 तकनीक आधारित इस चैटबॉट बिल्डर की मदद से नेचुरल लैंग्वेज में काम को निपटाया जा सकेगा। इंडस्ट्री के काम को हाइपर-इंटेलिजेंसी के साथ निपटाया जा सकेगा। यह इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कामों को करने में सक्षम होगा।

चैटबॉट बिल्डर Botsonic के पास खास तरह के डेटा पर काम करने की क्षमता है।यह कस्टमर के सावलों की सटीक जवाब देने में काफी हद तक सक्षम है। यही खूबियां Botsonic को दूसरे चैटबॉट बिल्डर से अलग करता है। यह ट्रेडिशनल चैटबॉट के जैसा नही है जो अक्सर सीमित कस्टमर के प्रति रिस्पांस करता है और उसके लिए मैनुअल सेटअप करने पड़ते हैं। chatGPT आधारित इस Botsonic चैटबॉट बिल्डर को टक्कर देना आसान नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/chatgpt-and-bard-now-a-new-indian-ai-chatbot-has-entered-in-this-market-know-its-specialty-2023-05-18-961988

Related Posts

Leave a Comment