Best 5 Video Editing Apps for Android Smartphone । अब स्मार्टफोन से ही बनाएं प्रीमियम कंटेंट, ये हैं बेस्ट 5 वीडियो एडिटिंग ऐप्स

117 views

Best 5 Video Editing Apps for Android Smartphone- India TV Hindi

Image Source : CANVA
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 5 वीडियो एडिटिंग ऐप्स

Best 5 Video Editing Apps for Android Smartphone: अधिकतर नए क्रिएटर्स वीडियो को स्मार्टफोन से सूट कर इसे लैपटॉप में डालने के बाद एडिटिंग करते हैं। आप इसे डायरेक्ट स्मार्टफोन से ही रिकॉर्ड कर वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फ्री में 5 वीडियो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध है। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। केवल ट्यूटोरियल वीडियो देख कर भी आप प्रीमियम कंटेंट बना सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वाटर मार्क और ब्लोटवेयर रिमूव करने की भी इनमें सुविधाएं मिल जाती है।

1. KineMaster वीडियो एडिटिंग ऐप

ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय काइन मास्टर वीडियो एडिटिंग ऐप से इसे एडिट करते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में भी इंस्टॉल कर सकते हैं। कई बड़े-बड़े यूट्यूब पर भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इनमें आपको पहले से ही बहुत सारे फ्री म्यूजिक और प्रीमियम टेंपलेट्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप अलग से भी KineMaster में क्रिएटिव स्लाइड्स, टेम्पलेट, इफेक्ट्स बना सकते हैं।

2. VivaVideo वीडियो एडिटिंग ऐप

शॉर्ट वीडियो क्लिप और रील बनाने के लिए VivaVideo एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसके जरिए आप अलग-अलग क्लिप को मर्ज, एनिमेशन ऐड और फिल्टर क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं कई प्रोफेशनल क्रिएटर्स शार्ट म्यूजिक वीडियो क्रिएट करने के लिए इसी ऐप की मदद लेते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत रेंडरिंग है। यानी वीडियो एडिट करने के बाद इसे रेंडर होने में समय नहीं लगता है।

3. PowerDirector वीडियो एडिटिंग ऐप

स्मार्टफोन से 4K वीडियो एडिट करने के लिए PowerDirector एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है। हालांकि फ्री वर्जन में आपको वाटर मार्क देखने को मिलेंगे। पेट वर्जन लेकर आप इसे रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे वेबसाइट है जिससे वाटर मार्क रिमूव करना आसान है। इससे अलग-अलग साइज में वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। इन में ट्रांजिशन इफेक्ट और बहुत सारे फ्री म्यूजिक पहले से ही उपलब्ध है।

4. InShot वीडियो एडिटिंग ऐप

कैमरा से वीडियो शूट करने के बाद इसे कम एमबी में कन्वर्ट करने के लिए भी लोग InShot यूज करते हैं। नए कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। इनमें आपको बहुत सारे बेसिक टूल्स देखने को मिलेंगे। वीडियो ट्रिम, कट लगाना, म्यूजिक ऐड करना इफेक्ट क्रिएट करने के अलावा बहुत सारे फीचर्स इसमें उपलब्ध है।

5. VideoShow वीडियो एडिटिंग ऐप

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स फ्री में गूगल प्ले स्टोर से VideoShow वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन से वीडियो एडिटिंग करने के लिए WeVideo और Quik ऐप्स भी बेहतर है। इन तीनों ही ऐप में टूल्स को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। वीडियो में सबटाइटल लगाने के अलावा म्यूजिक इंसर्ट कर चुटकियों में इससे वीडियो एडिट किया जा सकता है।

https://www.indiatv.in/tech/tips-and-tricks/now-create-premium-content-from-smartphone-download-these-best-5-video-editing-apps-in-smartphone-2023-04-04-948682

Related Posts

Leave a Comment