Amazon Flipkart sale more than 50 percent discount offer on Crompton Havells Bajaj geysers । Sale Offer: 50 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं गीजर, सर्दियों का अभी से कर लें जुगाड़

66 views

Tech New, geysers, टेक न्यू, गीजर, Amazon Offer, Flipkart, Flipkart Offer, Tech news- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सेल ऑफर में आप टॉप ब्रैंड गीजर और वॉटर हीटर को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

Water Heater Geysers sale Offer : सर्दियों का मौमस जल्द ही आने वाला है। सर्दियों में गर्म पानी की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि सर्दी आते ही गीजर और वॉटर हीटर के डिमांड बढ़ने पर दाम भी काफी तेजी से बढ़ जाते हैं। हालांकि आपके पास अभी सस्ते दाम में गीजर लेने का सबसे बढ़िया मौका है। अभी फ्लिपकार्ट और अमेजन पर साल की सबसे सेल चल रही है और सेल में आप ब्रैंडेड गीजर को 50 प्रतिशत तक की छूट पर खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर गैस और बिजली से चलने वाले दो तरह के गीजर होते हैं। दोनों ही गीजर में इस समय भारी डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। अगर आपको सर्दियों के लिए गीजर चाहिए तो अच्छा होगा कि आप कुछ समय पहले इसे सस्ते दाम में खरीद लें। आइए आपको गीजर पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स बताते हैं… 

Crompton Arno Neo 15-L  Geyser

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के मामले में क्रॉम्पटन एक जाना पहचाना ब्रैंड है। क्रॉम्पटन का यह गीजर ईृ-कॉमर्स वेबसाइट पर 9500 रुपये में लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर आपको 43 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद आप इसे सिर्फ और सिर्फ 5399 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने सिर्फ 262 रुपये ही देने पड़ेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट से लेने पर इस पर आपको 10 रिप्लेसमेंट की भी सुविधा अमेजन पर मिलती है।  

Havells Instanio 10 L  Geyser

इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्ट बनाने वाली हैवल्स एक पॉपुलर ब्रैंड है। हैवेल्स का यह गीजर अमेजन पर 14,290 रुपये में लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर 55 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 6, 499 रुपये में ही खरीद  सकते हैं। अगर आपका बजट और कम है तो आप इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 315 रुपये ही देने पड़ेंगे। अमेजन आको प्री डिलीवरी और 10 डेज रिप्लेसमेंट का ऑप्शन देता है। 

Bajaj New Shakti Neo 15L Geyser

अमेजन की सेल में आपको बजाज के गीजर पर भी हैवी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। बजाज के जिस गीजर की बात हम कर रहे हैं वह अमेजन पर 13,150 रुपये में लिस्टेड है, हालांकि इस पर आपको 58 प्रतिशत का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर में आप इसे सिर्फ 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ईएमआई पर खरीदने पर इस स्मार्टफोन पर आपको 267 रुपये ही देने पड़ेंगे। इसमें भी बाकी गीजर की तरह फ्री डिलीवरी और 10 डेज रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें- 200MP प्राइमरी कैमरे वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता, 50MP का है सेल्फी कैमरा

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/amazon-flipkart-sale-more-than-50-percent-discount-offer-on-crompton-havells-bajaj-geysers-cheapest-water-heater-2023-10-10-993536

Related Posts

Leave a Comment