Airtel best ever cheapest plan rs 499 get airtel xstream play 15 ott free data calling benefits । Airtel का हरफनमौला प्लान, एक रिचार्ज में मिलेगी फ्री कॉलिंग, डेटा और 15 OTT का सब्सक्रिप्शन

63 views

Airtel, Airtel news, Tech news, Tech news in Hindi, एयरटेल, एयरटेल रिचार्ज प्लान, एयरटेल रिचार्ज- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel Cheapest Plan with 15 OTT Benefits: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके प्लान्स भी जियो, वीआई और बीएसएनएल की अपेक्षा में थोड़े महंगे भी होते हैं। हालांकि बढ़ते कम्पटीशन को देखते हुए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई किफायती प्लान्स भी ला चुकी है। आज हम आपको एयरटेल के एक बजट फ्रेंडली प्रीपेड प्लान की जानकारी देने वाले हैं। कंपनी के इस प्लान में डेटा, फ्री कॉलिंग, SMS के साथ साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। 

आपको बता दें कि इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को एक दो नहीं बल्कि 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से फ्री दिए जाते हैं। यानी आपको एक ही रिचार्ज में बेनेफिट्स का खजाना मिल जाता है। 

Airtel के जिस प्रीपेड प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 499 रुपये का आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। अगर आपको डेटा की जरूर ज्यादा पड़ती है तो कंपनी ने इसमें इस बात का भी बखूबी ध्यान रखा है। 500 रुपये से कम के इस प्लान में एयरटेल ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा देती है, यानी आप इस पूरी वैलिडिटी में आप कुल 84GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अलावा प्लान में 28 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ साथ 100 एसएमएस हर दिन दिए जाते हैं। अगर आप मूवीज देखने के शौकीन हैं तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है। एयरटेल 499 वाले इस पैक में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले की सुविधा देता है। इसके साथ यूजर्स को 15 ओटीटी बेनेफिट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें कंपनी 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी देती है।

यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से लागू होंगे सिम खरीदने के नए नियम, अब नहीं रख पाएंगे एक्स्ट्रा सिम!

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/airtel-best-ever-cheapest-plan-rs-499-get-airtel-xstream-play-15-ott-free-data-calling-benefits-2023-10-26-997030

Related Posts

Leave a Comment