पिछले कुछ महीनों में एआई ने ऐसे ऐसे काम किए हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
ओपन एआई के टूल ChatGPT आने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जमकर चर्चा हुई है। यह इंसानों के सवालों का बखूबी उत्तर देता है, इसकी इंटेलिजेंस का ही नतीजा है कि कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में इसे इंटिग्रेट किया जा जुका है। अभी तक आपने हैरान करने वाली AI जनरेटेड फोटोज बहुत देखी होंगी लेकिन अब एआई के कुछ कारनामें आपको ज्यादा शॉक करने वाले हैं।
आपको बता दें कि जिस तरह से हमें चैट जीपीटी से जानकारी लेने के लिए सवाल देने पड़ते हैं ठीक उसी तरह हमें वाइस क्रिएट करने के लिए AI बॉट्स में सैंपल वाइस को डालना पड़ता है। कुछ सेकंड की सैंपल वाइस से AI टूल उस सिंगर का पूरा गाना गा सकता है। इंस्टाग्राम के एक यूज़र Djmrasingh ने AI की मदद से कई सारे सैंपल सोशल मीडिया में शेयर किए हैं।
यूजर ने अपने पोस्ट में यह भी क्लियर किया है कि उन्होंने एआई जनरेटेड गाने सिर्फ़ एजुकेशनल पर्पस से बनाया है। यूजर ने एआई टूल की मदद से जो गाना तैयार किया है उसे राहत फतेह अली खान ने गाया है लेकिन AI टूल ने उसे अरिजीत, आतिफ और सोनू निगम की आवाज़ में तैयार किया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनें में लोग जमकर AI टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग इससे अपनी और फ़ेमस सेलिब्रिटीज की फ़ोटो क्रिएट करवा रहे हैं तो कुछ लोग इससे अपने फ्यूचर और पास्ट से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। कई दिग्गजों ने एआई टूल को भविष्य के लिए खतरा भी बताया है।
यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया 49 इंच का गेमिंग मॉनिटर, कीमत और फीचर्स बढ़ा देंगी धड़कनें
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/ai-tool-sings-rahat-fateh-ali-khan-jag-ghoomeya-in-the-voices-of-arijit-singh-atif-aslam-adnan-sami-and-sonu-nigam-2023-07-01-971598