वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय फैंस ने बनाया नया रिकॉर्ड
world cup final Disney Plus Hotstar Record: कल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइन मैच था। फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की हार के साथ करोड़ों भारतीयों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया की हार की वजह से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया। भले ही भारत इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सका लेकिन इस बार एक मामले में भारतीय फैंस ने एक रिकार्ड जरूर कायम कर दिया है।
हम सभी लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बारे में जानते हैं। हम वर्ल्ड कप तो नहीं जीत पाए लेकिन इस बार फाइनल मैच देखने वालों का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच को करीब एक साथ 5.9 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। इन सभी भारतीयों ने एक साथ भारतीय टीम को चियर किया।
OTT पर टूट गए पुराने सभी रिकॉर्ड
हॉटस्टार में लाइव व्यूअरशिप के नए रिकॉर्ड ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया । इससे पहले न्यूजीलैंड और इंडिया के बीज खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान करीब 5.3 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक साथ देखा। जबकि इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान मैच को करीब 3.5 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था।
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/disney-plus-hotstar-created-global-live-streaming-record-during-icc-cwc2023-final-with-around-60-million-viewers-2023-11-20-1002695